ad

IPL ( इंडियन प्रीमियर लीग ) क्या है और फ्री में कैसे देखें?

IPL क्या  है ? यह हर साल April और May के महीनों में खेला जाता है और हमें Cricket का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. इसमें सभी देशों के players हिस्सा लेते हैं. इस प्रकार के cricket matches को ही IPL कहते हैं.

ये देखने में बहुत ही अच्छा और धमाकेदार होता हैं क्योकि इसमें बहुत ही कम overs होते हैं (20 Overs) और साथ में ये short form of Cricket होने के कारण, यह पुरी तरह से रोचकभरा होता है. 



वहीँ एक ही team में बहुत ही बड़े बड़े खिलाडीयों को एक साथ खेलता देख, players लोगों के साथ-साथ दर्शकों का भी मन उत्कंठित दृश्यमान होता है.

IPL देखने का तो अलग ही मज़ा है, जो इसे एक बार देख ले वो मानो इसका पूरा fan ही हो जायेगा. 

लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, क्योकि जहाँ पहले आप इसे Hotstar App मे मुफ्त में देख पाते थे अपने Smartphone में ही, वहीँ ऐसा करना अब मुमकिन नहीं है क्योकि Hotstar ने अपनी मुफ्त की सेवाएं को paid कर दिया है.


आप लोगों की इसी परेशानी का हल ढूंढने के लिए मैंने आज यह article लिखा हुआ है, जिसमें मैं आप लोगों को कुछ ऐसे ही tricks के विषय में बताऊंगा |

जिसका उपयोग कर आप आसानी से IPL Matches Free में देख सकते हैं, एक बात और की जब मैंने यह article लिखा हें तब सभी tricks काम कर रहे थे, यदि आप के पास यह काम न करें. तब comment में मुझे जरुर बताना तो फिर चलिए शुरू करते हैं :-


आई पी एल क्या है – What is IPL


IPL-kya-hai-Hindi


IPL का फुल फॉर्म है Indian Premier League. यह एक professional Twenty 20 cricket league है, जिसे भारत में contest किया जाता है यह वर्ष के March, April और May में हर साल होता हें| 

वहीँ इसमें आठ teams हिस्सा लेती है जो की भारत के आठ अलग अलग राज्यों को represent करती हैं.

आईपीएल एक exclusive window है ICC Future Tours Programme का, वहीँ इसे पूरी दुनियाभर के लोग बड़े ही चाव से देखते हैं.



आईपीएल की शुरुआत किसने की थी और कब ?

इस IPL league की शुरुवात Board of Control For Cricket in India (BCCI) ने सन 2008 में की थी, वही इसे Lalit Modi का brainchild भी कहा जाता है. ये ही इस league के founder और पूर्व commissioner थे |


आईपीएल 2020 का टाइम टेबल

नया IPL 2020 का टाइम टेबल आ चूका है. IPL की 13th edition UAE (United Arab Emirates) में खेला जाने वाला है. वही IPL 2020 को schedule किया गया है 19 September 2020 से लेकर 10 November 2020 के बीच तक,

चलिए आईपीएल 2020 का टाइम टेबल के बारे में जानते हैं.


आईपीएल २०२० मैच लिस्ट

आईपीएल २०२० मैच लिस्ट की पूरी जानकारी यहाँ ऊपर की table में मैंने प्रदान की हुई है. इसे आप जरुर से follow कर सकते हैं.



आईपीएल टीम लिस्ट 2020

IPL 2020 की वो सभी Teams जो इसमें हिस्सा ले रही हैं उनके विषय में नीचे आपको बताया गया है.

  • Chennai Super Kings (CSK)
  • Mumbai Indians (MI)
  • Delhi Capitals (DC)
  • Kolkata Knight Riders (KKR)
  • Sun Risers Hyderabad (SRH)
  • Kings XI Punjab (KXIP)
  • Royal Challengers Bangalore (RCB)
  • Rajasthan Royals (RR)


IPL 2020 कहाँ खेला जायेगा?

इस बार IPL 2020 United Arab Emirates (UAE) में खेला जायेगा. IPL Matches को ABU DHABI, DUBAI और SHARJAH के Stadiums में खेला जायेगा.


आईपीएल का इतिहास ( History of IPL )

इस IPL league की शुरुवात BCCI के द्वारा किया गया था, वही IPL का सबसे पहला tournament सन 2008 में किया गया था. सन 2012 तक, IPL को DLF के द्वारा sponsor किया जा रहा था वही सन 2013 में, Pepsi ने इस sponsor को took over कर लिया.


Pepsi ने करीब $72 million का payment किया था यह contract पाने के लिए अगले पांच वर्षों के लिए. वहीँ सन 2015 में, Pepsi के हाथों से ये sponsor एक Chinese smartphone maker Vivo ने ले लिया next दो वर्षों के लिए.


इसमें कुछ Spot fixing के issues भी सामने आये दो teams के खिलाफ – Chennai Super Kings और Rajasthan Royals. सन 2015 में, इन दोनों teams को suspend कर दिया गया, दो वर्षों के लिए और इसके बदले में दो नयी franchises को establish किया गया – Rising Pune Supergiants और Gujarat Lions.


ये दोनों teams भी फिर से IPL 2018 में खेलने लगे बड़े लम्बे suspension के बाद. अब सभी teams पहले जैसे ही खेल रहे हैं.



आईपीएल 2020 कब से शुरू होगा

आईपीएल 16 September 2020 से शुरू होगा. कोरोना की वजह से आईपीएल UAE में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा. मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी दोपहर के 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से होंगे

Indian Premier League की इस नयी संस्करण के विषय में जानना है तो इस Post को ध्यान से पढ़ें.


IPL और Hotstar के नए Plans क्या हैं?

IPL अब फिर से वापस आ चूका है और इस साल भी पिछले के मुकाबले बहुत ज्यादा craze है. Disney के द्वारा own किया गया Hotstar, जिसके पास exclusive digital telecast rights भी हैं IPL 2019 के लिए, उसने कुछ नए exciting features include किया है जैसे की ball-by-ball predictor game, emojis, multi-cam feed और ज्यादा चीज़ उनके cricket live streaming feed में.


लेकिन पिछले साल जहाँ Hotstar IPL देखने की सुविधा free में प्रदान करता था, वहीँ अभी वो केवल 5 minutes तक का ही feed देखने के लिए allow करता है, जिसके बाद users को subscriptrion pack लेने के लिए कहा जाता है. 


जब बात subscription plans की है तब Hotstar ने Reliance Jio के साथ मिलकर सबसे सस्ती plans launch की है ये “Cricket Plan ” plan बहुत ही सस्ती है जो की एक reasonable Rs. 598 है 56 दिनों के लिए.


598 रुपये के इस प्‍लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलेगा. इसका मतलब Jio के इस नए प्‍लान (Jio Rs 598 Cricket Plan) से रिचार्ज करने वाले यूजर्स फ्री में IPL का मजा ले सकेंगे.


आईपीएल 2020 मैच फ्री में कैसे देखे?

तो इससे मालूम पड़ता है की आप खूब ज्यादा बेसब्र है IPL 2020 Live Free में देखने के लिए, तो चिंता की कोई बात नहीं यहाँ पर मैं आपको जो भी Apps के विषय में बताऊंगा वो सभी Free हैं और आप बिलकुल ही मुफ्त में सभी IPL Matches का आनंद उठा सकते हैं |

अब चलिए जानते हैं की कैसे आप IPL matches Free में अपने smartphone में देख सकते हैं.


1. IPL 2020 Top TV Live Streaming App पर देखें

IPL Live Streaming App: Thop tv का नाम आपने जरूर सुना होगा और कईयो ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा। IPL देखने के लिए यह App वाकई जबरदस्त हैं, इसमें आप सभी प्रकार के Sports Channel Live देख सकते हैं. वहीँ इसके अलावा इसमें आप न्यूज़ चैनल, T.V serial, Movies भी लाइव देख सकते हैं बिना किसी Subscription के.


Note : Thop tv Playstore पर उपलब्ध नहीं है, ऐसे में आपको इसे डाऊनलोड करने के लिए गूगल पर सर्च करना होगा. ध्यान रहे आपको किसी trusted साईट से ही डाउनलोड करना हैं जिससे कि आपका पर्सनल डाटा चोरी न हो जाए।


2. IPL 2020 Oreo TV Live Streaming App पर देखें

Oreo tv app पर आप IPL के सभी matches बिल्कुल फ्री में देख सकते है। यह app सच में बेहद बढ़िया alternative app of hotstar का. यह एप्प भी प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही हैं। इसे डाऊनलोड करने के लिए गूगल पर सर्च करना होगा.


3. IPL 2020 Live Jio TV पर देखें

यदि आप एक जिओ User हैं तब तो आप Free में IPL का आनंद उठा सकते हैं. Jio यूजर Jio tv पर स्पोर्ट्स चैनल में जाकर स्टार स्पोर्ट्स को सेलेक्ट करें। ऐसा करने पर Jio Tv आपको Hotstar पर Redirect कर देगी और वहां पर आप IPL  लाइव देख पाएंगे जो कि बिल्कुल फ्री हैं.


इस एप्प में आप विडियो की Quality को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। Jio tv Download करना बहुत आसान है और ये Google Playstore पर भी उपलब्ध हैं. इस एप्प पर आप लाइव TV का फ्री में आनंद ले सकते हैं।


4. IPL 2020 Free Match Airtel TV पर देखें

यदि आप एक Airtel User हैं तब इस एप्प का इस्तेमाल कर आप सभी IPL Matches देख सकते हैं . एक एयरटेल यूजर आसानी से अनलिमिटेड रिचार्ज Plan के साथ इसका सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिलता हैं.

Airtel TV का इस्तमाल करना सबसे सेफ हैं आप बिना किसी डर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस एप्प पर आप Sports channel के साथ news और entertainment के चैनल भी लाइव देख सकते हैं. यह app Playstore पर उपलब्ध हैं जिसे आप आसानी से Download भी कर सकते हैं.


5. IPL 2020 Tata Sky Mobile App पर देखें

Tata Sky Users के लिए खुशखबरी, क्यूंकि यदि अपने घर मे Tata sky setup box का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Mobile में tata sky app को बिल्कुल फ्री में यूज़ कर सकते हैं.


बस आपको इसके लिए गूगल प्लेस्टोर से tata sky mobile app को डाउनलोड करके अपने registered मोबाइल नंबर से login करना होगा. इसके बाद जो भी चैनल आप अपने TV पर देख सकते वही चैनल मोबाइल पर भी देख पाओगे.

ये थी कुछ ऐसे ही बेहतरीन तरीकें जिससे की आप आसानी से Free IPL Matches देख सकते हैं.


Additional Tip: अगर आप फिर भी live match देखने में असमर्थ हुए तब आपको निचे बताये गए steps का पालन करना होगा :-


1. Go to settings > Apps

2. tap करें उस App पर जिसमें आप IPL match stream कर रहे हों, फिर ‘Storage’.

3. अब सभी data को clear कर दें.

4. ऐसे ही सभी steps को Follow कर, आप Airtel TV app, Jio Tv, Oreo Tv और Thop Tv Live के data को भी clear कर सकते हैं. इससे आपकी streaming issue जरुर से fix हो सकती है.


IPL Matches की Ticket कैसे Book करे?

IPL matches के ticket book करने का सबसे आसान और सरल तरीका है उन्हें genuine तरीके से ऑनलाइन ही book करें, Bookmyshow और Paytm के माध्यम से. 

ये दोनों ने पहले से partnership कर ली है Vivo IPL 2019 premier league के साथ और वो उसमें कुछ seats reserved कर लिए होते हैं और उन्हें तभी sell करते हैं जब कोई matches होने वाली होती है वो भी अपने website और app के माध्यम से.


लेकिन एक जरुरी चीज़ की उनके पास सभी teams और शहरों के लिए tickets उपलब्ध नहीं है. आप इनके द्वारा Mumbai Indians, Chennai Super King, Kolkata Knight Riders, और Rajasthan Royal के लिए ticket book कर सकते हैं.


वहीँ बाकि teams के लिए आपको उन teams के अपने ही websites पर  जाना होगा. उदहारण के लिए, अगर आप RCB team के लिए एक ticket book करना चाहें तब आपको उनके official website में जाना होगा और वहीँ से ही ticket book करना होगा.



IPL 2020 Tickets की Fake Selling से कैसे बचें?

Internet में ऐसे बहुत से आपको websites मिल जायेंगे जो की IPL tickets प्रदान करने का दावा कर रहे हों. 

लेकीन कभी भी इनके झांसे में मत आइये, क्यूंकि जैसे की मैंने पहले भी कहा है की Paytm और BookMyShow को छोड़कर केवल Teams के Official Websites में ही tickets की बिक्री होती है.

Fake Websites हमेशा यही कोशिश करते हैं की उनकी website भी पूरी तरह से Original Offical Website के तरह दिखें. लेकिन इससे वो official तो नहीं बन जाएँगी. अपने को इस प्रकार के spamming से बचाएं.


आईपीएल सलेक्शन कैसे होता है ?

IPL Matches में खेलने के लिए Players का चुनाव बड़े ही ध्यान से किया जाता है. वहीँ इनके कुछ criteria हैं जिन्हें की ये पालन करते हैं. चलिए इन्ही के विषय में जानते हैं.


Players के भीतर unique talent होना चाहिए.

चाहे आप किसी भी background से क्यूँ न हो यदि आपके पास सही talent है तब आप आसानी से अपना स्थान IPL में बना सकते हैं.


Players के पास कुछ Awards या उपलब्धी होनी चाहिए.

ऐसा बहुत बार होता है की Selectors players की उपलब्धियों को ज्यादा ध्यान देते हैं क्यूंकि उनके पास उतना समय नहीं होता है की वो आपके पास आकर आपको परखें.

उपलब्धी जैसे की आपने कितने tornamanet खेले हुए हैं, कितने बड़े touranament में खेला है, कितना score किया है, कितना wickets लिया है इत्यादि.


Players में All Rounder होने की क्ष्य्मता को परखते हैं.

Team को हमेशा all rounders की ज्यादा जरुरत होती है. जिस team में जितने ज्यादा all rounder उसमें उतनी ही ज्यादा जितने के chance होते है.

कोशिश करें की खुद को एक बेहतर all rounder बनायें.


Team में Favourite होना

कई बार ये पाया गया है, selectors किसी team के coach से directly ही उनके favourite players की list मांगते है, जिससे की वो कम समय में ही सही players का चुनाव कर सकें. 

इसलिए अगर यदि आप अपने team का favourite बन सकें तो ये आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है.



क्या DD Free Dish पे IPL आएगा ?

हाँ आप चाहें तो अपने DD Free Dish के DD Sport चैनल पर IPL देख सकते हैं लेकिन ये केवल 1 match per week तक ही सीमित है. वही Doordarshan Network में एक दिन बाद का match आप देख सकते हैं.


अब तक का IPL में सब से ज्यादा 6 (six) किस खिलाडी ने मारा है ?

इसका सही जवाब है Chris Gayle. उन्होंने अब तक करीब 112 matches खेले हुए हैं जिसमें उन्होंने करीब 292 sixes score किये हैं. जो की IPL का अब तक का highest sixes का record है.


IPL Matches को कौन Organize करवाता है?

जब बात IPL Matches को Organize करवाने की आती है, तब इसमें कुछ नाम सामने आते हैं

Sponsorship: Smartphone manufacturer Vivo इस साल का title sponsor है पुरे season में.

Broadcasters: Sony Pictures Networks इस league का official broadcaster है पुरे tournament के लिए.


Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आईपीएल क्या है (What is IPL in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को IPL Matches फ्री में कैसे देखें. इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं हो.


इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.




Post a Comment

0 Comments