ad

Computer & Laptop की स्पीड (Speed) कैसे बढ़ाये ? (100 % गारंटी के साथ)



क्या आपका Computer/Laptop दिन-प्रतिदिन Slow होता जा रहा है और आपका Computer बार-बार हैंग हो रहा हैं और आपको इसे Fast करने का समाधान नहीं मिल रहा है? 

यह एक आम समस्या है| जो लगभग हर Computer/Laptop उपयोगकर्ता को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है|

क्योंकि जबतक हमारा Computer / Laptop नया था| तब सही था| फिर जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता हैं |वैसे-वैसे वह Slow होने लगता है! और कुछ Computer/Laptop तो बहुत ही कम समय में ही काफी Slow व  हैंग होने लग जाते हैं|

तो आज हम आपको 10 ऐसी Best Tips & Tricks के बारे में बताएगे, जिसकी मदद से आप अपने Computer की स्पीड ( Computer Speed ) को 2x बढ़ा सकते हैं | 

तो आईये जान लेते हैं Computer/Laptop की Speed बढ़ाने की ये सेटिंग्स  -


1. Temporary Files को Remove/Delete करे :-


A.   जब हम अपने कंप्यूटर को इस्तेमाल करते है तब कुछ unwanted फाइल हमारे PC में  अपने आप (automatic save) होती रहती है जिसकी वजह से कंप्यूटर/लैपटॉप धीरे-धीरे (Slow Work) काम करने लग जाता है|

तो आपको अपने कंप्यूटर से Temporary Files को Delete करना होगा, इससे आपका  PC पहले से ज्यादा तेज (Fast) चलने लगेगा |

इसके लिए आपको अपनें keyboard पर  Windows+R Key दोनों को एक साथ दबाये या (Press) करे| उसके बाद आपके सामने Run ओपन होगा, run में आप टाइप करे %temp% उसके बाद OK बटन पर क्लिक करे.




अब आपको जितनी भी Temporary Files दिखाई दे आप उन सभी files को सेलेक्ट करे CTRL+A प्रेस करके, उसके बाद SHIFT+Delete Key को एक साथ दबाये इससे सभी file डिलीट हो जाएगी |

B . दूसरा तरीका जिसमे आप Recent Files को Remove  करना होगा अपने PC/Laptop में से, तो इन्हे हटाने के लिए आपको यह स्टेप follow करनी होगी | 

इसके लिए आपको अपनें keyboard पर  Windows+R  Key दोनों को एक साथ दबाये | उसके बाद आपके सामने Run ओपन होगा, Run में आप टाइप करे Recent उसके बाद OK बटन पर क्लिक करे.



अब आपको जितनी भी Recent Files दिखाई दे आप उन सभी files को सेलेक्ट करे CTRL+A प्रेस करके, उसके बाद SHIFT+Delete Key को एक साथ दबाये इससे सभी file डिलीट हो जाएगी |

C. तीसरा तरीका जिसमे आप Prefetch Files को Remove  करना होगा अपने PC/Laptop में से, तो इन्हे हटाने के लिए आपको यह स्टेप Follow करनी होगी | -

इसके लिए आपको अपनें keyboard पर  Windows+R  Key दोनों को एक साथ दबाये | उसके बाद आपके सामने Run ओपन होगा, Run में आप टाइप करे Prefetch उसके बाद OK बटन पर क्लिक करे.




अब आपको जितनी भी Prefetch Files दिखाई दे आप उन सभी files को सेलेक्ट करे CTRL+A प्रेस करके, उसके बाद SHIFT+Delete Key को एक साथ दबाये इससे सभी file डिलीट हो जाएगी |

D. चोथा तरीका जिसमे आप temp Files को Remove  करना होगा अपने PC/Laptop में से, तो इन्हे हटाने के लिए आपको यह स्टेप Follow करनी होगी |

इसके लिए आपको अपनें keyboard पर  Windows+R  Key दोनों को एक साथ दबाये | उसके बाद आपके सामने Run ओपन होगा, Run में आप टाइप करे temp उसके बाद OK बटन पर क्लिक करे.





अब आपको जितनी भी temp Files दिखाई दे आप उन सभी files को सेलेक्ट करे CTRL+A प्रेस करके, उसके बाद SHIFT+Delete Key को एक साथ दबाये इससे सभी file डिलीट हो जाएगी |


2. Disk Cleanup करे:-

कंप्यूटर को हमेशा फ़ास्ट रखने के लिए Disk Cleanup का जरुर इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप बहुत टाइम से कंप्यूटर को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप जिन फाइल्स को आप यूज़ नहीं करते या जिनकी आपको बिलकुल जरुरत नहीं हैं |

तो आप उन्हें डिलीट (Delete) नहीं करते हो तो जिससे आपके Computer की Speed स्लो हो जाती हैं और फिर हैंग भी होने लगता हैं | 

तो आप Disk CleanUp की सहायता से इन सभी Junk files को डिलीट कर सकते हैं |
पहले C Drive के ऊपर Mouse के Right button को क्लिक करे → उसके बाद Properties पर क्लिक करे |



Disk Cleanup बटन पर क्लिक करे थोड़ा टाइम wait करे, इसके बाद में आपकी Drive clean हो जाएगी और आपका PC fast चलने लग जायेगा |





3. Disk Defragment;-


यदि आप Computer इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की Computer में पहले से एक Default Disk Defragment Option भी होता है इसको इसलिए इस्तमाल किया जाता हैं 

की कंप्यूटर की Drive में इधर - उधर पड़ी files व Folders को यह अच्छी तरह से व्यवस्तित रूप से जचाने में सहायता करता हैं इसकी मदद से कंप्यूटर को कोई भी files व folder खोजने में आसानी होती हैं |

जिससे आपका Computer fast काम करने लग जाता हैं |
तो इस Option का यूज़ करके Computer ki Speed Kaise Badaye तो चलिए जानते हैं 

जिस Drive को Disk Defragment करना चाहते हो उस पर Mouse का Right Button क्लिक करे.  ⇨  आपको अब Properties पर क्लिक करना हैं




उसके बाद Tool बटन पर क्लिक करे ⇨ उसके बाद  Defragment बटन पर क्लिक करे |



इसके बाद नया बॉक्स Open होगा ⇨ अब Disk Drive Select करे ⇨ उसके बाद Defragment disk बटन पर क्लिक करे 





4. Start System Configuration (MSConfig) 


यह MSConfig उपयोगी Tool है जिसका उपयोग Windows OS पर सेवाओं को शुरू करने और रोकने के लिए किया जा सकता है। आप इसे Run Command का उपयोग करके व्यक्तिगत कई कार्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं | 

जो आपके कंप्यूटर को तेज बना सकते हैं। Msconfig आपको सिस्टम बूट और स्टार्टअप पर चालू (Lauch) होने वाले कार्यक्रमों के बारे में Windows setting को बदलने की अनुमति देता है। विंडोज़ शुरू होने पर कार्यक्रमों का एक निश्चित सेट अपने आप चलने लगता है।

 ये पृष्ठभूमि कार्यक्रम ( Background Program ) सिस्टम के स्टार्टअप समय और काम-काज को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकते हैं। 

MSConfig आपको इन स्टार्टअप कार्यक्रमों को नियंत्रित करने की अनुमति देता है जिससे Device Startup समय और कई अन्य कार्यों में सुधार होता है और फिर PC तेज चलने लग जाता हैं |

इसके लिए आपको अपनें keyboard पर  Windows+R  Key दोनों को एक साथ दबाये | उसके बाद आपके सामने Run ओपन होगा, Run में आप टाइप करे msconfig उसके बाद OK बटन पर क्लिक करे.



उसके बाद आपके सामने नया box ओपन होगा ⇨  फिर startup पर क्लिक करे | 


फिर नयी startup विंडो ओपन होगी ⇨ जिसमे आपको startup item दिखाई देगे जो आपके PC पर अभी run कर रहे हैं ⇨ अब आप जिस application को run नहीं करवाना चाहते हो उसे uncheck करे ⇨ फिर disable बटन पर क्लिक करे | जिससे वह प्रोग्राम बंद हो जायेंगे |


ऐसा करने के बाद आपके PC की Speed fast हो जाएगी |


5. Unwanted Programs को Uninstall करे:-


Unwanted Program का मतलब जो सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर पर कोई काम नहीं आता है वह  सभी softwares को अपने PC से Uninstall कर दीजिये |

जैसे की आपके कंप्यूटर में एक से ज्यादा web browser है लेकिन आप अपने PC में 2 या 3 browser इनस्टॉल किया हुआ है तो आप जिस browser को आप बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करते है उन सभी को Uninstall कर दे | 

इसके लिए आपको अपनें keyboard पर  Windows+R  Key दोनों को एक साथ दबाये | उसके बाद आपके सामने Run ओपन होगा, Run में आप टाइप करे Control panel  उसके बाद OK बटन पर क्लिक करे.




उसके बाद नया box ओपन होगा  ⇨  उसमे आपको Uninstall Programs पर क्लिक करे |



⇨ उसके बाद नया box ओपन होगा ⇨ अब आपको वह Program Select करना हैं जिसे आप बिलकुल भी काम में नहीं लेते हैं ⇨ उसके बाद उन सभी Softwares को Uninstall कर दे | 



इसके बाद में आपका कंप्यूटर पहले से ज्यादा फ़ास्ट काम करने लगेगा .


6. Run " tree " Command:-


 इस tree Process को हमेशा 10-15 दिन से अपने PC व laptop में, इस command का यूज़ करना चाहिए | जिससे कंप्यूटर कभी भी slow नहीं होगा |

आप भी इस Process को Use करिए  फिर देखिये यह Process आपके Laptop को कैसे Fast बना देता है!

आपको अपने कंप्यूटर में Tree Command Run करने के लिए -

इसके लिए आपको अपनें keyboard पर  Windows+R  Key दोनों को एक साथ दबाये | उसके बाद आपके सामने Run ओपन होगा, Run में आप टाइप करे tree उसके बाद OK बटन पर क्लिक करे.



अब आपके सामने Tree Command Run होता हुआ दिखाई देगा! 




जिसे आपको ऐसे ही छोड़ देनी है! यह Run होने के बाद अपने आप automatic Screen से हट जाएगा!

अब आपका कंप्यूटर पहले से ज्यादा fast काम करने लगेगा |

7. Ram Increase करे:-

कंप्यूटर स्लो होते है RAM के लिए यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप RAM सिस्टम के हिसाब से बहुत कम है तो आप जरुर अपने Ram को Increase, मतलब आभी अगर आपके PC Ram 2 GB है तो कोसिस करे 4 GB.

यदि आपके कंप्यूटर में RAM सिस्टम के हिसाब से बहुत कम GB की हैं तो आप अपने laptop की Ram को जरुर increase करे , जैसे आपके कंप्यूटर में अभी 2 GB की Ram लगी हुई हैं तो आप उसे बढ़ा कर 4 GB Ram लगाने की कोशिश करे | 

Follow:  Pendrive Ko Kaise Computer me Ram Banakar Use Kare 


8. Error Checking करे:-


Error के वजह से भी आपका कंप्यूटर Slow और Hang होना शुरु कर देता हैं | इसके लिए आप अपने Computer के Disk Drive के Error को check करना चाहिए. 

Error-checking करने के लिए आपके कंप्यूटर में पहले से Default Error check Option दिया हुआ रहता हैं |

इसके लिए आपको कोई भी extra software इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

पहले My Computer खोले  → किसी भी Drive को Select करले →Mouse से Drive पर  Right Click करे | 



इसके बाद Properties पर click करे | आपके सामने नया box open होगा |



 इसके बाद Tool बटन पर click करे → Check now बटन पर क्लिक करे → इसके बाद check disk options में automatically fix को check करे → फिर start बटन पर क्लिक करे |


इसके बाद में आपका कंप्यूटर पहले से ज्यादा फ़ास्ट  काम करने लगेगा .


9. C Drive Clean करे:-


यदि आप अपने Lapotp/Computer को फ़ास्ट करना चाहते हैं तो आपको हमेशा C ड्राइव को clean रखना होगा, क्योकि आपके कंप्यूटर के सभी Softwares/Program C ड्राइव में इनस्टॉल होते है |

आप जो भी Windows Operating System  इस्तेमाल करते हैं वह भी C ड्राइव में इनस्टॉल होता है. इसलिए C ड्राइव में कुछ ऐसे फाइल होता है जिसकी  वजह से आपका कंप्यूटर/लैपटॉप slow व Hang होने लग जाता हैं |



इसके लिए आपको C Drive में से Unnecessary Files व Folder को Delete या Remove करना होगा | और आपको  C Drive को हमेशा ज्यादा से ज्यादा खाली रखना होगा|

इसके बाद आपका कंप्यूटर पहले से ज्यादा फ़ास्ट काम करने लगेगा .


10. Format Laptop/Computer:-


यदि इन सभी बताये गये तरीको (Tips & Tricks) को कर लेने के बाद भी आप का Laptop/PC फिर भी slow चल रहा हैं और Hang हो रहा हैं तो दोस्तों इसका भी हमारे पास एक Permanent Fast करने का आसान तरीका भी हैं |

दोस्तों आपको यह करना होगा जो इस प्रकार हैं -

सबसे पहले अपने Computer/Laptop के DATA का Backup लेना होगा | और किसी भी तरह का DATA आपके कंप्यूटर में रहना नहीं चाहिए | नहीं तो सारा DATA  साफ़ हो जायेगा |




इसके लिए आपको अपने laptop व Computer में नई Windows डालनी होगी यानि Install करनी होगी |


Windows Download Link: -


Link Windows 7: -   

Link Windows 8: -   

Link Windows 10: -  



तो उम्मीद करते है की आजकी यह जानकारी आपको पसंद आएगी यदि आप इस पोस्ट को पढ़कर  अपना Laptop व Computer पहले से ज्यादा फ़ास्ट हुआ है तो आप Please हमारी इस पोस्ट को  अपने दोस्तों व मित्रों में जरुर शेयर करे.









Post a Comment

0 Comments